Hero Heroine Kaun Hai?
अपने बच्चों को तथा आने वाली पीढ़ी को इस अंतर के बारे में जरूर बताएं कि फिल्मों में अभिनय करने वाले वो लोग जिन्होंने अपने अभिनय के द्वारा हमारे भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अंत के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया तथा पाश्चात्य सभ्यता को यहाँ के लोगों के दिलों-दिमाग में ड्रग्स की तरह भर दिया ऐसे लोगों को Hero-Heroine कहकर हमारे उन वीरों और वीरांगनाओं का अपमान न करें जिन्होंने अपना सर्वस्व बलि देकर हमें ये अहसास कराया कि आजादी और स्वतंत्रता जैसी भी कोई चीज होती है। उनका अपमान न करें जो आज भी अपने जान की परवाह किये बिना हमारी और हमारे देश की सुरक्षा में ख़ुशी-ख़ुशी बलि चढ़ जातें हैं। उन माता-पिता का अपमान न करें जिन्होंने हमें जन्म दिया तथा हमें मंजिल तक पहुंचाने के लिए अपनी सारी सुख-सुविधाओं की बलि चढ़ा दी। उन चिकित्स्कों का अपमान न करें जो आज भी लोगों के लिए भगवान बने हुए हैं और मृत्यु के मुख से बाहर खींच लेते हैं। उन वैज्ञानिकों का अपमान न करें जो दिन-रात एक करके नए-नए आविष्कारों से हमारे जीवन को आसान बना रहे। उन तपस्वियों का अपमान न करें जो आजीवन पवित्र रह अपनी पवित्रता और योग के बल से इस धरती को सींच रहे। वास्तव में इन्हें Hero-Heroine कहते हैं और ड्रामे करने वालों को Actor-Actress कहते हैं।