Kisi Ke Dilon Mein Chhed Mat Karna
एक पति ने अपनी गुस्सैल पत्नी से तंग आकर उसे कीलों से भरा एक थैला देते हुए कहा, "तुम्हें जितनी बार क्रोध आए तुम थैले से एक कील निकाल कर बाड़े में ठोंक देना !"
पत्नी को अगले दिन जैसे ही क्रोध आया उसने एक कील बाड़े की दीवार पर ठोंक दी। यह प्रक्रिया वह लगातार करती रही। धीरे धीरे उसकी समझ में आने लगा कि कील ठोंकने की व्यर्थ मेहनत करने से अच्छा तो अपने क्रोध पर नियंत्रण करना है और क्रमशः कील ठोंकने की उसकी संख्या कम होती गई।
एक दिन ऐसा भी आया कि पत्नी ने दिन में एक भी कील नहीं ठोंकी।
उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई। वे बहुत प्रसन्न हुए और कहा, "जिस दिन तुम्हें लगे कि तुम एक बार भी क्रोधित नहीं हुई, ठोंकी हुई कीलों में से एक कील निकाल लेना।"
पत्नी ऐसा ही करने लगी। एक दिन ऐसा भी आया कि बाड़े में एक भी कील नहीं बची। उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई।
पति उस पत्नी को बाड़े में लेकर गए और कीलों के छेद दिखाते हुए पूछा, "क्या तुम ये छेद भर सकती हो?"
पत्नी ने कहा, "नहीं जी"
पति ने उसके कन्धे पर हाथ रखते हुए कहा, "अब समझी, क्रोध में तुम्हारे द्वारा कहे गए कठोर शब्द, दूसरे के दिल में ऐसे छेद कर देते हैं, जिनकी भरपाई भविष्य में तुम कभी नहीं कर सकते !"
सन्देश : जब भी आपको क्रोध आये तो सोचिएगा कि कहीं आप भी किसी के दिल में कील ठोंकने तो नहीं जा रहे
शिक्षा : यदि आपसे भी जीवन में यह गलती हुई है, तो उन आत्माओं को अत्यधिक प्रेम, स्नेह और सम्मान देकर, उनके प्रति सद्भावना और शुभकामना द्वारा इस बोझ से मुक्ति पाई जा सकती है।
Inspirational Story : Don't Pierce Someone's Heart, inspirational stories, Motivational stories with moral, Inspirational Stories in Hindi, Short inspirational stories, Inspirational stories About change, Inspirational stories of success, Inspirational stories for students, Inspiring short stories on positive attitude, Motivational stories for students, Motivational stories in Hindi. Motivational stories.